ऋण वितरण महोत्सव में ग्राहकों को सम्बन्धित योजनाओं की दी गई जानकारी….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी / भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के तिलकामांझी स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में ऋण वितरण महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल मैनेजर राजेश कुमार, डिप्टी जोनल मैनेजर विनीता, शाखा प्रबंधक सुकेश कुमार पांडेय समेत कई ग्राहकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आंचलिक प्रबंधक और उप आंचलिक प्रबंधक ने चयनित ग्राहकों को आवास ऋण योजना के तहत आवास का मॉडल और वाहन ऋण के तहत चाबी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बैंक के अतिथियों का स्वागत बैंक के अधिकारियों और कर्मियों ने बुके देकर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विपणन प्रबंधक अहमद हुसैन ने बैंक द्वारा ऋण मुहैया कराए गए ग्राहकों के साथ सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोनल मैनेजर राजेश कुमार एवं डिप्टी जोनल मैनेजर विनीता ने बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाई जा रही ऋण सम्बन्धीत योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और तिलकामांझी शाखा प्रबंधक सुकेश कुमार समेत सभी अधिकारियों और कर्मियों को ग्राहकों को बेहतर सेवा और सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। ज़ेड एम राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंक होने के कारण लोक कल्याण के कार्य और सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए ऋण सम्बन्धी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ता और सुविधाजनक रूप से ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जबकि डीजेएम विनीता ने डीजिटल बैंकिंग के माध्यम से व्यापार बढाने और ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखने की बात कही। इधर बैंक के शाखा प्रबंधक सुकेश कुमार ने कहा कि तिलकामांझी शाखा से ऋण वितरण योजना की एक नई शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि 15 जिलों के 92 शाखाओं में भी इस योजना का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। मौके पर ऋषिकेश कुमार, अभिषेक प्रताप, शिल्पा सिन्हा, रवि कुमार समेत काफी संख्या में बैंक कर्मी और ऋण ग्राहक मौजूद रहे।