रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी उर्दू विभाग में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उर्दू विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. शीरी जुबां खानम को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं हेड प्रो. जियाउल इस्लाम रिजवी ने प्रोफेसर खानम के विभाग में दिए गए योगदान की प्रशंसा की।

इस दौरान विभाग के छात्र छात्राओं ने भी शीरी जुबां खानम के कार्यकाल को विभाग के लिए महत्वपूर्ण बतलाया। समारोह में प्रो. स्नेहलता दास, डॉ. असलम परवेज समेत कई शिक्षकों ने प्रो. शीरी जुबां खानम की तारीफ की। मंच संचालन मेराज और हाजरा खातून ने किया। मौके पर मुज्जमिल हसन समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद थे।