
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रशाद अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित कई अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की समीक्षा की। और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

साथ ही डिप्टी सीएम ने हवाई अड्डा में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए सामुदायिक किचन का भी जायजा लिया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से काम करने और जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है, और सामुदायिक किचन के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है।

साथ ही कहा कि कई जगहों पर बाढ़ में फसे लोगों तक सूखे राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है, जिससे कोई भी भोजन के बिना नहीं रहे। वहीं बाढ़ के दौरान प्रसव होने पर बच्चे के माता पिता को सरकार के द्वारा अनुदान राशि दिए जाने की बात डिप्टी सीएम ने कही। जिसमें बेटी के जन्म पर दंपत्ति को पंद्रह हजार और पुत्र के जन्म पर दस हजार की राशि सरकारी स्तर से देने की बात कही गई।

साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत होने वाले कार्य योजनाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की। जिसमें डंपिंग ग्राउंड, पार्किंग जोन, शहर के अस्पताल का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया।