रिपोर्ट – सुमित शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर सरकार एक्टिव मोड में है। लेकिन भागलपुर नगर निगम लगातार सड़क किनारे कूड़ा फेंक कर संक्रमण को आमंत्रण देने में जुटा हुआ है। नगर निगम पूरे शहर के कूड़े कचरे को डंपिंग ग्राउंड में ना फेंककर नाथनगर के दोगच्छी बायपास से पास खुलेआम डंप कर रहा है। सड़क किनारे कूड़े का काफी अंबार लग गया है, जिससे आ रही तेज दुर्गंध से आसपास के इलाके समेत राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भागलपुर नगर निगम लगातार लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। एक ओर सरकार जहां जल जीवन हरियाली को लेकर लगातार अभियान चला रही है, वहीं नगर निगम इस अभियान को कूड़े से भर कर नष्ट करने में जुटा हुआ है। कुछ वक़्त पहले ही जल जीवन हरियाली के तहत वहां पर तरह-तरह के वृक्ष लगाए गए थे, लेकिन नगर निगम ने उन पौधों के ऊपर ही कूड़ा डंप कर दिया, जिससे सारे पौधे दबकर खत्म हो गए। आपको बता दें कि भागलपुर नगर निगम की महापौर सीमा साह ने शहर के कूड़े को यत्र तत्र डंप नहीं किये जाने की बात बीते दिनों कही थी, साथ ही मेयर ने इस संबंध में नगर आयुक्त को कूड़ा डंप करने वाले कर्मियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने और हर हाल में कूड़ा कचरा डंपिंग ग्राउंड में ही डंप कराए जाने का का निर्देश दिया था। लेकिन इन सभी आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए नगर निगम कर्मचारी उनके आदेश को भी नजरअंदाज कर खुलेआम दोगच्छी बाईपास के समीप कूड़ा डंप करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी मेयर और नगर निगम के अधिकारियों को डम्पिंग ग्राउंड में ही कूड़ा गिराए जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद मेयर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम के अधिकरियों से डम्पिंग ग्राउंड के अलावा किसी और जगह पर कूड़ा नहीं गिराने का आदेश जारी किया था। लेकिन यहां मेयर तो क्या डिप्टी सीएम का आदेश भी हवा हो गया और जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।