उद्योग मंत्री ने बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान का किया निरीक्षण, कहा – राज्य सरकार बुनकरों के विकास को लेकर गंभीर….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : सूबे के उद्योग मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को नाथनगर स्थित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने टेस्टिंग लैब एवं कैब भवन, छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उद्योग मंत्री का स्वागत संस्थान के कर्मियों और समर्थकों ने बुके और माला पहनाकर किया। वहीं निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों के विकास को लेकर गंभीर है और हर संभव प्रयास कर रही है। बिहार में लगातार विकास की गंगा बह रही है उद्योग मंत्री ने कहा कि नाथनगर रेशम संस्थान में करीब 15 एकड़ जमीन है, और यहां पहले डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी, लेकिन डिग्री की भी पढ़ाई भी यहां शुरू हो सके, इसको लेकर आईसीटी को पत्राचार कर अवगत कराया गया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जल्द ही संस्थान में खाली पदों को भी भरा जाएगा। जबकि पटना खादी मॉल की तरह हर कमिशनरी में खादी मॉल हो, इसके लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बुनकरों को हो रही परेशानी को कम करने के साथ उन्हें मार्केट उपलब्ध कराने के लिए की योजना सरकार ने बनाई है, जिससे घूम घूम कर औने पौने कीमत पर उत्पादों को नहीं बेचना पड़े। उद्योग मंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी ले जा रही है, जिससे हैंडलूम और हैंड क्राफ्ट का भी ध्यान रखा जाएगा। साथ ही भागलपुर की पहचान सिल्क सिटी को सार्थक करने के लिए इसे बढ़ावा देने की बात मंत्री ने कही। मौके पर जियाउर रहमान, अलीम अंसारी, नेजाहत अंसारी, मो सिकंदर समेत संस्थान के कर्मी मौजूद थे।