उद्योग मंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन, बुनकरों को सरकार से मदद का दिलाया भरोसा….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : बिहार राज्य उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को नाथनगर सिलाटर स्थित प्रशिक्षण केंद पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर और दीप जलाकर किया। जिसके बाद मंत्री वहां मौजूद रेशम सूत कताई प्रशिक्षण कर रही महिलाओं से मिले और उनके काम एवं आमदनी के बारे में जानकारी ली।

मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रेशम को और आगे तक लेकर जाना है जिसके लिए युवा उद्यमी योजना के तहत दस लाख रूपया उद्योग करने के लिए सरकार की ओर से दिया जा रहा है, जिसमे पांच लाख अनुदान और पांच लाख को दो परसेंट ब्याज के दर से चुकाना पड़ेगा। उन्होंने सभी युवाओं योजना का लाभ उठाने की बात कही. साथ ही मंत्री ने बाढ़ की आपदा में बाढ़ पीड़ित बुनकरों को सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

मौके पर अंचलाधिकारी स्मिता झा, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नागरिक विकाश समिति अध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव समेत काफी संख्या में महिला प्रशिक्षु मौजूद थी।