रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आजादी के 75वें साल यानी अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को ईशाकचक थाना में जागरूकता शिविर लगाया गया। लीगल अवेयरनेस कैंप में डालसा से जुड़े पैनल अधिवक्ता प्रशांत कुमार घोष ने लोगों को सूचना अधिकार अधिनियम और नागरिकों के मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने कोविड -19 पर भी चर्चा की। वहीं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के पीएलवी निशांत कुमार झा ने बताया कि जिले और क्षेत्र के विकास के लिए लोग आंदोलन करते हैं। धरना प्रदर्शन करते हैं, फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं होती। लेकिन आरटीआई को एक ऐसा हथियार बनाया गया है|

जिसके जरिए कई विकास योजनाओं को पूरा भी कराया जा सकता है। कार्यक्रम में ईशाकाचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी, शान्ति समिति से जुड़े सदस्य और इलाके के लोग मौजूद रहे।