ईद के चांद का हुआ दीदार, नहीं होगी सामूहिक नमाज़

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार )
माहे रमजान के 30वें रोजे की समाप्ति होने के बाद गुरूवार को ईद के चांद का दीदार हो गया। आसमान में चांद नजर आते ही रोजेदारों की बीच खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। कोरोनाकाल के बीच शुक्रवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी। वहीं बिहार में लगे लॉक डॉउन से ईद की खुशियां इस बार थोड़ी फीकी जरूर हुई है लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम भी देखा जा रहा है। इधर ईद का चांद नजर आते ही भागलपुर खानकाह आलिया शहबाजिया, मौलानाचक के सज्जादनशी सैयद शाह मोहम्मद इंतेखाब आलम शहबाजी और खानकाह पीर -ए-पीर दमड़ीया शाह मार्केट के 15वें सज्जदानशी सैयद शाह फखरे आलम हसन ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। साथ ही उलेमाओं ने लॉक डॉउन को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोविड की चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। हम आपको बता दें कि लॉक डॉउन से पहले ही बिहार के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। वहीं लॉकडाउन के कारण इस बार खानकाह शहबाजिया की शाहजहानी मस्जिद समेत जिले की किसी भी मस्जिद या ईदगाह में ईद की सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इसको लेकर गुरूवार की शाम भी मस्जिदों और खानकाहों से ऐलान किया गया। गद्दीनशीं ने लोगों से सामूहिक नमाज़ के बदले घरों में ही शुक्राने की नमाज अदा करने का संदेश दिया है। विभिन्न धर्मों के धार्मिक गुरुओं ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देते हुए कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए सभी से दुआ करने की अपील की है।