ईट निर्माता संघ के चिमनी संचालकों ने की बैठक….

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के सुंदरपुर में शनिवार को बिहार प्रदेश ईट निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में चिमनी संचालकों ने बैठक की। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार सरकारी योजना में लाल ईट को लगाना बंद कर दिया है जिसको लेकर हम सभी ईट निर्माता संघ के सदस्य 13 सितंबर को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपेंगे, एवं अपनी बात को रखेंगे।और सरकार से अपील की जाएगी लाल लाल ईट को अपनी योजना में शामिल करें। वहीं उन्होंने कहा कि एक चिमनी भट्ठा सैकड़ों लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा। बैठक में सचिव पप्पू कुमार,प्रवक्ता गौतम सिंह,मोनी बाबा,शिव कुमार दुबे,राजेश पांडे, शिव शंकर चौधरी,अमित कटारूका सहित अन्य चिमनी संचालक उपस्थित थे।