
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा गुरुवार को अपने भागलपुर दौरे पर पहुंचे। जल संसाधन मंत्री पहले हेलीकॉप्टर से नवगछिया पहुंचे, जहां उनका स्वागत भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत कई पदाधिकारियों ने बुके देकर किया। वहीं मंत्री ने नवगछिया के निर्माणाधीन इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, और अधिकारियों के साथ अभियंताओं और विशेषज्ञों से बातचीत कर कार्य में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद मंत्री संजय झा ने गंगा प्रसाद जमींदारी बांध बिंद टोली तटबंध का जायजा लिया और कटाव के साथ उसके बचाव से सम्बंधित किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली। वही मंत्री के भागलपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्होंने डीएम समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ और कटाव के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की। इसके अलावा जल संसाधन मंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज, डीपीएस और सबौर कृषि कॉलेज समेत कटाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं मंत्री संजय कुमार झा ने अपने दौरे को लेकर कहा कि नवगछिया के जहान्वी चौक से इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध तक साढ़े दस किलोमीटर की दूरी में तटबंध निर्माण के साथ मोटरेबल और GSB रोड निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही बाढ़ और बारिश से होने वाली समस्या समाप्त होते ही व्यवस्थित रूप से काम में तेजी लेन का निर्देश अधिकारियों और विभाग इंजीनियरों को दिया गया है। जबकि मंत्री ने इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध की समस्या का लॉन्ग टर्म समाधान करने के साथ एडिशनल कनेक्टिविटी की भी बात कही। इसके अलावा फरक्का बराज की क्षमता को लेकर भी मंत्री ने अपनी बात रखी। मौके पर सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, सदर एसडीओ आशीष नारायण, जल संसाधन विभाग के अभियंता और अधिकारी समेत कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।