इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग,लाखों की संपत्ति का नुकसान

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के शाह मार्केट मैं गुरुवार को एक एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोडाउन में रखा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया और इस दुर्घटना से लाखों की संपत्ति का भारी नुकसान हो गया, वहीं घटना को लेकर दुकान के मालिक खेड़ी बांध निवासी मोहम्मद ईबरार ने बताया कि में काम करने वाले कर्मियों के साथ वह अपने ऑफिस के चेंबर में बैठे थे, कि अचानक उन्हें आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास के लोग आग को बुझाने दौड़े लेकिन देखते ही देखते इमारत के ऊपरी हिस्से में आग काफी तेजी से फैलने लगा जिसे काबू करना काफी मुश्किल हो गया, आग को काफी तेजी से फैलता देखा पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, इस आगजनी में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची हालांकि लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गए, इधर घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची आगजनी को बुझाने में लोगों सहायता की, वहीं इस दुघर्टना के बाद शोरूम के मालिक काफी सदमे में है।