रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के मनोज चौधरी को नशे में धूत पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दूसरे दिन पुलिस ने उसे भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया। जहां उसकी तबियत अधिक बिगड़ जाने के बाद जेल प्रशासन ने कैदी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं मामले को लेकर मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनोज चौधरी शराब के नशे में जब घर आ रहा था। तभी खरीक थाना की पुलिस ने उसे नशे की हालत में करीब 11 बजे रात को हिरासत में लिया। उसके बाद उसे जेल भेजा गया औऱ उसी दिन उसकी जब तबीयत अधिक खराब हो गई। तब उसे सेंट्रल जेल भागलपुर जेल प्रशासन ने मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।

परिजन का यह भी कहना है कि जब खरीक थाना ने उसे पकड़ा तो कोई मारपीट इसके साथ नहीं हुई थी। लेकिन जब वह जेल गया तो वहां इसके साथ मारपीट की गई। जब इसकी स्थिति नाजुक हो गई तो इसे जेल से निकालकर इलाज के नाम पर मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने कहा कि जेल के अंदर ही इसके साथ काफी बदसलूकी से मारपीट किया गया है। जिसका परिणाम यह है कि मनोज चौधरी की मौत हो गई।