
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर खीरीबांध स्थित इडेन फ्लोरा एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं छात्र छात्राओं ने प्राचार्य मो. शाहीन अनीस और अन्य शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों ने भाषण, गीत और कविताओं के माध्यम से गुरु महिमा का वर्णन किया।

इस दौरान शिक्षकाें ने भी बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रिंसिपल शाहीन अनीस ने कहा कि भारत गुरु-शिष्य परंपरा का देश है और हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान महत्वपूर्ण है।