इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : रोटरी विक्रमशिला, रोटरी पिंक एवं इनरव्हील विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान तीनों क्लब के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला। अमित आनंद ने रोटरी विक्रमशीला, गायत्री सिंह ने विक्रमशिला पिन्क क्लब और सुधा पांडे ने इनरव्हील विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब की अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला, जबकि बिजय आनंद चौधरी, प्रीति पांडेय और अनीता अनवर को क्रमशः तीनो क्लब का सचिव बनाया गया है। वहीं कार्यक्रम में रोटरी विक्रमशीला क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारी मिल जुलकर काम करें जिससे रोटरी का उद्देश्य पूरा हो सके, और लोगों को इसका लाभ मिले। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष चंदना चौधरी ने किया। मौके पर रूपा रानी साह, किरण गोस्वामी, अंजना प्रकाश, अर्चना साह, मृदुला घोष समेत संस्था के पदाधिकारि और सदस्य मौजूद थे ।