भागलपुर
इंडियन बैंक ने मनाया 115 वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : इंडियन बैंक के 115 वें स्थापना दिवस पर शनिवार को टीएमबीयू परिसर स्थित शाखा में प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इंडियन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बैंक कर्मी रंजन राज, संजय कुमार बालकृष्ण पोद्दार, जेपी दीक्षित सहित कई कर्मियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों पर चर्चा की। सम्मेलन के दौरान संगठन को मजबूत करने पर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं अध्यक्ष ने इंडियन बैंक के स्थापना दिवस पर सभी बैंक कर्मी और ग्राहकों को बधाई दी।