
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण रही। भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कदाचार के आरोप में पहली पाली में 4 और दूसरी पाली में 2 छात्रों को एक्सपेल्ड किया गया। जानकारी के अनुसार टीएनबी कालेज में 3 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं।

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र सिटी कालेज भागलपुर के हैं। वहीं इंटर की परीक्षा शुरू होते ही परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। जिले के आदर्श परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का वेलकम माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया गया।

प्रवेश द्वार पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को नकल से परहेज करने की हिदायत भी दी। परीक्षार्थी सुबह 8 बजे से ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। बता दें कि जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इधर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबू राम ने कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जबकि जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस पदाधिकारियों को चौक चौराहे पर मुस्तैद रहने का निर्देश को कहा गया है।