
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुल 8 छात्रों को निष्कासित किया गया।

वहीं टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 7 और द्वितीय पाली में 1 छात्र को एक्सपेल्ड किया गया है।

जिसमें 6 मुन्ना भाई और 2 छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज में मुन्ना भाई और नकलचीयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

साथ ही बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।