इंटरव्यू में शामिल करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने दिया धरना, आमरण अनशन की दी चेतावनी…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन शुरु कर दिया है। गेस्ट फैकल्टी के रूप में 14 महीने तक काम करने के बाद हटाए गए अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार से टीएमबीयू कैंपस में ही धरना पर बैठ गए। संघ के सचिव डॉ. अमलेंदु कुमार, डॉ. उत्तम कुमार और डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान और उर्दू विषयों में उपलब्ध स्वीकृत रिक्त पद रहते हुए सेवामुक्त अतिथि शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं करेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। वहीं संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के डॉ. कपिलदेव मंडल ने व्याख्याता बहाली को लेकर टीएमबीयू प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया । साथ ही कहा कि पूर्व में तैयार किए गए पैनल के अनुसार सभी अतिथि शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।