अपराध
आरोपी के जेल जाते ही बंद पड़े घर में चोरी…

रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव : सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव में 18 जून को एक नवविवाहिता की पहले रेप उसके बाद गला दबा कर हत्या करने का मामला लडकी के परिवार ने सनोखर थाना में दर्ज कराया था । जिसके बाद सनोखर थाना पुलिस ने 4 जुलाई को मृतका के ससुर विवेकानंद यादव एवं सास पुनियता देवी को मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , आरोपी के जेल जाते ही खली घर में चोरी करने का मौका चोरो को मि गया और मंगलवार की रात विवेकानंद यादव की घर से बक्से का ताला तोड़ कर चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया। इधर ग्रामीणों के बयान पर सनोखर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर की पहचान कर जल्द ही कारवाई की जायेगी |