आयुर्वेद अस्पताल के जीर्णोद्धार को लेकर कवायद शुरू, जिप सदस्य की बैठक में लिया गया निर्णय…

अंजनी ओम कश्यप
नवगछिया/भागलपुर: नवगछिया प्रखंड के खगड़ा गांव स्थित आयुर्वेद अस्पताल के जीर्णोद्धार को लेकर कवायद शुरू हो गई है। जिला परिषद की हुई ऑनलाइन बैठक में खगड़ा आयुवेर्द अस्पताल के जीर्णोद्धार को लेकर नवगछिया जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार, खरीक जिला परिषद सदस्य गौरव राय एवं इस्माईलपुर जिप सदस्य विपिन मंडल ने रखा। जिप सदस्य नंदनी सरकार ने कहा कि खगड़ा के आयुर्वेद अस्पताल के जीर्णोद्धार एवं भवन निर्माण का कार्य 15 वी वित्त आयोग के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के तहत छह अस्पताल में कार्य होना है जिसमे खगड़ा अस्पताल भी शामिल हैं। इधर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह भी खगड़ा पहुचें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधा चालू हो इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने मौके पर राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को फोन कर अस्पताल की पूरी स्थिति से अवगत कराया एवं अस्पताल में चिकित्सक प्रतिनियुक्त कर चिकित्सा सुविधा चालू करने का अनुरोध किया।मौके पर उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा सुविधा चालू हो इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी से भी बात कर अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए अनुरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री को अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाया गया है। अस्पताल में चिकित्सा सुविधा चालू हो इसको लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला है। इस संदर्भ में उन्होंने लिखित रूप से भी भेजा गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चालू हो जाने के बाद इलाके के लोगों को काफी लाभ होगा।