
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।

आम बजट पर विभिन्न वर्ग के लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। किसी ने बजट को सराहा तो किसी ने इसे नकार दिया।

भागलपुर नया बाजार स्थित इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में व्यापारियों और आम लोगों ने बजट का लाइव प्रसारण देखा। वहीं बजट का समर्थन करते हुए अशोक विभानीवाला, आलोक अग्रवाल, बद्री प्रसाद छापोलिका, उत्तम झुनझुनवाला और डॉ. पंकज टंडन ने कहा कि इस बजट से देश आत्मनिर्भर हो सकेगा एवं बजट पूरी तरह संतुलित है।

जबकि प्रो. देवज्योति मुखर्जी और मुजफ्फर अहमद ने बताया कि यह बजट आधी आबादी के हित में नहीं है। बल्कि यह पूरी तरह से उद्योगपतियों एवं पूजींपतियों के हित में है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए बजट में कुछ विशेष नहीं है।

इधर चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली अनुकृति मिश्रा और प्रिया पांडे को एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल ने सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।