
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : सुल्तानगंज महिला अस्पताल के समीप अज्ञात चोरों ने आभूषण दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है | चोरो ने लाखो रूपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली है | मामले को लेकर बताया जा रहा है शुक्रवार की रात चोरो ने भोला ज्वेलर्स नामक दुकान के सटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा सोने और चांदी का गहना लेकर फरार हो गया | शनिवार की सुबह दुकान मालिक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो सटर का ताला टुटा पाया, जिसके बाद मामले की सुचना सुल्तानगंज पुलिस को दी | दूकानदार ने बताया की दुकान से लगभग तीन लाख रूपये के सामन की चोरी की गयी है | फिलहाल पुलिस मामले की मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है |