
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है, और बेखौफ होकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र का है, जहां सरेआम कुछ बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यवसाई ने की पहचान वसंत विहार कॉलोनी स्थित यूबी ज्वेलर्स के मालिक मुरारी पोद्दार के रूप में हुई है। पीड़ित की माने तो शनिवार की देर शाम आधा दर्जन से अधिक अपराधी लूटपाट के इरादे से उनके दुकान पर पहुंचे, और मुरारी पोद्दार को जबरन हथियार के बल पर बंदी बनाने की कोशिश करने लगे। हालांकि स्वर्ण व्यवसाई ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश से पिस्तौल छीन कर 3 बदमाशों को अकेले ही दबोच लिया। जिससे घबराकर अन्य बदमाशों में अफरा तफरी मच गई और लुटेरों ने दुकान में फायरिंग कर दी, लेकिन गोली मिसफायर हो गई। जिसके बाद व्यवसायी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, और आवाज़ सुनते ही व्यवसाई के परिजन बाहर निकले। वहीं पकड़े जाने के डर से सभी लुटेरे आनन-फानन में दुकान से कुछ सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि लुटेरों ने दुकान से डेढ़ लाख रूपये नकद और 5 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी पूरण कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों द्वारा अंजाम दिए गए वारदात को देखा और पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को मौके से दो बैग के साथ एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, रस्सी, सेलोटेप, कुछ दवाइयां और बेहोशी का इंजेक्शन भी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस अपराधियों पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है।