आपदा से बचाव को लेकर SDRF ने मॉक ड्रील कर किया लोगों को जागरूक

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर SDRF टीम की ओर से इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को बाढ़ रेस्क्यू राहत बचाव का मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मौजूदगी में एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे हुए पीड़ित लोगों को बाहर निकाल कर रेस्क्यू वोट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का ट्रयाल किया। साथ ही SDRF इंस्पेक्टर ने बताया कि भागलपुर में एसडीआरएफ टीम में 37 कार्मिक है, जिसमें 17 कार्मिक को भागलपुर डीएम के निर्देश पर राहत बचाव के लिए सुल्तानगंज भेज दिया गया है। जबकि 20 जवानों को 3 भाग में बाट कर मॉक ड्रिल किया गया। साथ ही कहा कि कम से कम समय में विक्टिम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने समेत बाढ़ के दौरान जरूरी बातों पर अमल कर बरसात के समय सर्पदंश की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने और बाढ़ से बचाव के लिए लोगों को ऊंचे स्थान चले जाने की अपील की गई। बता दें कि मॉक ड्रील प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सिपाही मिथिलेश कुमार की टीम हुई, जिसे कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने अंग वस्त्र, ट्रॉफी और मेडल देकर के सम्मानित किया।