आपदा की स्थिति से निबटने के लिए गंगा घाटों पर SDRF की टीम मुस्तैद

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर SDRF की टीम के द्वारा रेस्क्यू और जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। SDRF इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा के नेतृत्व में टीम के गोताखोरों की मौजूदगी में गंगा स्नान करने पहुंचे सभी भक्तों से गंगा के प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रहने और तेज बहाव में नहीं जाने की अपील की गई। श्रावण माह में गंगा स्नान के विशेष महत्त्व को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ SDRF टीम ने लोगों को जागरूक किया और किसी प्रकार से आपदा की स्थिति से निबटने के लिए गंगा घाटों के पास मुस्तैद दिखी। इस दौरान एसडीआरएफ ने राहत बचाव करते हुए गंगा नदी में शिव भक्तों से कमर भर पानी में ही स्नान, ध्यान और पूजन करने की बात कहते हुए, बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखने और पानी में नहीं जाने देने की अपील की। एसडीआरएफ के जागरूकता अभियान के दौरान बरारी विक्रमशिला पुल घाट और आसपास गंगा तटों पर शिवभक्त गंगा स्नान करते दिखाई दिए। जबकि पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटी रही। वहीं इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा SDRF टीम और रेस्क्यू बोट के साथ सुरक्षित माहौल में सोमवारी और गंगा स्नान संपन्न कराने के लिए तैनात दिखे, जबकि श्रद्धालुओं ने भी टीम के दिशा निर्देशों का पालन किया। मौके परे सुनील कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार, गुलाब यादव, निक्कू कुमार सिंह समेत कई सहयोगी कर्मी लोगों को जागरूक करते दिखे।