आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र ने 64 वीं BPSC की परीक्षा में मारी बाज़ी…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र प्रसन्न कुमार मिश्र और मनीष भारद्वाज ने 64 वीं BPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा समेत शिक्षक और विद्यालय समिति के पदाधिकारियों ने दोनों पूर्ववर्ती छात्रों को BPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। बता दें कि कुमैठा निवासी प्रसन्न कुमार मिश्र को बीपीएससी परीक्षा सामान्य वर्ग में 561वां रैंक प्राप्त हुआ है, और उन्हें सप्लाई इंस्पेक्टर का पद मिला है। जबकि मनीष भारद्वाज का चयन कल्याण पदाधिकारी के पद पर हुआ है। प्रसन्न कुमार ने दसवीं तक की शिक्षा आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की है, और वर्तमान में वह TCS में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। जबकि उनके पिता विनय कुमार मिश्रा पुलिस इंस्पेक्टर हैं। अपनी सफलता का श्रेय प्रसन्न ने माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों और परिवार के सदस्यों को दिया। साथ ही कहा कि बीपीएससीकी तैयारी में अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षकों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार ने BPSC समेत तमाम परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनेवाले पूर्ववर्ती छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ भारतीय संस्कृति और शिक्षा पद्धति छात्रों को सफलता दिलाने में सक्षम है। साथ वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को अपने सीनियर की सफलता से सिख लेने की बात कही।