
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी, कहलगांव भागलपुर : भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत चखमजा गांव गेरुआ नदी के किनारे शुक्रवार को एक आठ वर्षीय लड़की की संदेहास्पद में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान चखमजा गांव निवासी मोहम्मद अजीज की पुत्री के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर लड़की के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, और इसमें उसके सगे भाई के दूसरी पत्नी ने घटना को अंजाम देकर बच्ची के शव को गेरूआ नदी के किनारे फेक दिया। साथ ही कहा कि गुरुवार की शाम बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। जबकि शुक्रवार की सुबह उन्हें बेटी का शव गेरूआ नदी के किनारे पडा होने की जानकारी लोगों से मिली। जिसके बाद सनोखर थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुचें, और घटनास्थल पर बच्ची का शव पड़ा देखा। वहीं महिला पुलिस की मौजूदगी में सनोखर पुलिस ने शक के आधार पर चखमजा गांव निवासी इकराम की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इधर आरोपित महिला ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, और उसपर लगाया गया बच्ची की हत्या का आरोप गलत है।