आठ जून तक बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, शर्तों के साथ अब दो बजे तक खुली रहेगा बाजार, सीएम ने की घोषणा

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :कोविड संक्रमण को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों,विभिन्न विभाग के उच्चाधिकारियों और राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई, बैठक के बाद चौथी बार 2 से 8 जून तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा की है। कोरोना की दूसरी लहर में 5 मई से बिहार में लॉक डाउन लगाया गया है। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या में कमी आई और इसी को देखते हुए सभी जिलों के डीएम और आपदा प्रबधन समूह के सुझाव पर सीएम ने बिहार में चौथी बार लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया। हालाँकि सरकार ने बाजार समेत कई प्रकार की सेवाओं में शर्तों के साथ छूट दी है। जिसके तहत अब दुकानों को खोलने की अवधी सुबह 6 बजे से बढ़ाकर दिन के दो बजे तक कर दी गई है। बता दें कि बिहार सरकार ने कई बड़े निर्णय लेते हुए अब सभी प्रकार की दुकानों को एक दिन बीच कर के खोलने का निर्देश जारी किया है, जिसके कारण अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से दिन के दो बजे तक सप्ताह में तीन दिन सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। बता दें कि कौन सी दुकानें किस दिन खुली रहेगी इस निनिर्णय के लिए सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अधिकृत किया है। नए गाइड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक सेवाओं में पहले की तरह छूट जारी रहेगी, जबकि सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ खोली जा सकेंगी। वहीं सभी निजी और गैर सरकारी कार्यालय को बंद रखने के साथ सडकों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन भी बंद रखने का निर्देश दिया गया। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग सेण्टर समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। आठ जून के लॉक डाउन में सभी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ सामाजिक राजनितिक खेल कूद के आयोजन पर भी रोक रहेगी। ठेले पर घूमकर फल-सब्जी बेचने वाले सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक छूट रहेगी। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक केवल होम डिलीवरी के लिए छूट दी गई है। इसके अलावे सभी प्रकार की सेवाओं पर पहले की तरह आदेश जारी रहेगा।