
रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र बेलखोरिया पंचायत के गोलाहु बहियार में दोपहर एक बजे के करीब भैंस चराने गए 13 वर्षीय किशोर की मौत जतरा नदी में डूबने से हो गयी। मृतक के पिता डब्लू यादव ने बताया कि दुर्गेश कुमार रोज की तरह भैंस चराने के लिए बहियार गया हुआ था, जहां भैंंस चरते चरते नदी में चली गयी जिसको वो बाहर निकालने के लिए जब नदी में छलांग लगाया तो वह तेज बहाव के कारण डूब गया तभी स्थानीय लोगो के मदद से उसे निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
मृत किशोर गांव के ही विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था। वहीं घटना की सूचना पाकर बेलखोरिया पंचायत के पंसस प्रतिनिधि मो.अनबर अंसारी घटनास्थल अपर पहुंचे और नाथनगर अंचलाधिकारी स्मिता झा को घटना की जानकारी दिया। जहां से घटना की जांच करने के लिए नाथनगर राजस्व राजेश रंजन पोद्दार को उन्होंने भेजा। घटना में बच्चे के नदी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई। सीओ ने बताया कि शव को स्थानीय थाना की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीड़ित परिवार को आपदा विभाग के तरफ से चार लाख का मुआबाजा दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां रीना देवी बार बार बेहोश हो रही थी।