भागलपुर
आकाशीय बिजली से अधेड़ की मौत

अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया/भागलपुर : लगातार मौसम में तब्दीली होने से गर्मी में तो सुधार है परंतु उमस काफी बढ़ गई है ।बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश होती चली जा रही है और वज्रपात भी कई जगह हुई।इसी दौरान इस्माइलपुर निज टोला में सुबह सवेरे वज्रपात होने से 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम नंदकिशोर मंडल बताया जा रहा है, आनन-फानन में परिजन नंदकिशोर ko इलाज के लिए मायागंज ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र चंदन मंडल ने बताया कि उसके पिताजी सुबह 6 बजे दूध लाने वासा पर गए थे, उसी वक्त वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई