रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बिहार में प्रशासनिक महकमे में बड़ी फेर बदल की गई है। जिसके तहत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी का तबादला एवं पोस्टिंग की गई है।

गुरुवार की शाम बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। बता दें कि भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया की जगह 2009

बैच के आईपीएस बाबू राम को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया। फिलहाल आईपीएस बाबू राम दरभंगा के सीनियर एसपी के पद पर कार्यरत है।

जबकि आईपीएस निताशा गुड़िया को प्रोन्नति देकर राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी का डीआईजी बनाया गया है।