
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : एक खूबसूरत मुस्कुराहट किसी का भी दिल जीत सकती है और ये मुस्कुराहट तब ही बनी रह सकती है जब आपके दांत सेहतमंद हों। इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर की ओर से सैंडिस कंपाउंड के ग्रीन पार्क में लोगों के बीच टूथपेस्ट वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक रफीउद्दीन अहमद के जन्म दिवस पर किया गया था। वहीं आईडीए के जिला सचिव डॉ. जौहर साजिद ने बताया कि डॉ. आर. अहमद ने भारत में पहले डेंटल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की थी।

इस दौरान डॉ. विनोद कुमार, डॉ. शुभांकर, डॉ. नीरज कुमार डॉ. अजय भारती और सुरजीत चौधरी ने बताया कि दांतों की सेहत बनाए रखने के लिए डेंटिस्ट संपर्क करें। जबकि डॉ. अभिषेक सिन्हा और अनिल साह ने दंत चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक किया। मौके पर जयप्रकाश उद्यान समिति के सदस्य मौजूद थे।