रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर टीएनबी विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को ओम कुमार के नेतृत्व में परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय गेट पर धरना दिया। छात्र नेता ने बताया कि प्रति कुलपति को डेढ़ माह पूर्व और कुलपति को 15 दिन पहले परीक्षा तिथि घोषित करवाने के लिए आवेदन दिया था।

लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। छात्रों की माने तो विश्वविद्यालय प्रशासन की बहानेबाजी पर उन लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग पर लॉ परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।