अस्समान छूती कीमतों के विरोध में राजद कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : बढ़ती महंगाई एवं डीज़ल पेट्रोल की अस्समान छूती कीमतों के विरोध में राजद कार्यकर्ताओ ने भागलपुर सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ में जम कर प्रदर्शन किया ,इस दौरान बांका के पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव अपनी पुत्री तारापुर प्रत्याशी दिव्य प्रकाश के साथ कार्यकर्ताओ का हौशला बढ़ाने पहुचे। जहाँ राजद कार्यकर्ताओं ने दोनों का फुल मालाओ से स्वागत किया। प्रदर्शन में पूर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव ने हरी झंडी दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारे बाजी कि , वही दिव्य प्रकाश ने मिडिया से कहाँ की सरकार पेट्रोल, डिजल,गैस, सरसों तैल सहित अन्य समानो की कीमतों में बढोतरी कर गरीब जनता को ठग रही है ।इस सरकार को बदले का काम करेगे। वही नगर युवा अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने कहा की प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज व नगर अध्यक्ष अनरुध यादव के नेतृत्व मे तेजस्वी यादव के अहवान पर महगाई के विरोध मे विरोध प्रर्दशन किया जा रहा हैं।जबतक महगाई नहीं रुकेगी तबतक आनदोलन जारी रहेगा।इस दौरान मो.शमीम अंसारी, डॉ.नईम उद्दिन, मो.अनवर खान सहित राजद के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।