रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एक महिला ने अजूबे बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाल पूरी तरह सफेद हैं। इतना ही नहीं बच्चे आईब्रो भी सफेद हैं, और शरीर दूधिया गोरा है। वहीं इसकी खबर फैलते ही बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज के स्वजनों की भीड़ लग गई, और अस्पताल की नर्सों के साथ अन्य लोग भी नवजात बच्चे के साथ सेल्फी भी लेते दिखे। अस्पताल की नर्सों का कहना है कि उन्होंने भी पहली बार ऐसे बच्चे को देखा है। जबकि चिकित्सकों के अनुसार ऐसे बच्चे हजारों में एक पैदा होते हैं, लेकिन JLNMCH में जन्म लेनेवाला इस तरह का यह पहला बच्चा है, जिसके बाल जन्म से ही बिल्कुल सफेद हैं। बताया गया कि मुंगेर के जमालपुर धरहरा निवासी राकेश यादव की पत्नी प्रमिला देवी ऐसे अजूबा पुत्र को जन्म देकर काफी खुश है।साथ ही परिवार में भी ख़ुशी का माहौल है।