असामाजिक तत्वों ने बड़ा इमामबाड़ा की दीवार पर फेंका बम, जांच में जुटी पुलिस…

सैयद इनाम उद्दीन
सिल्क टीवी : (भागलपुर/बिहार)भागलपुर में बम विस्फोट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में तीन और पांच माह में एक दर्जन से अधिक बम विस्फोट की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है। खास बात यह है कि कुछ मामलों को छोड़कर अबतक किसी भी बमबाजी की वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सिल्क सिटी में बढ़ती इस घटना से लोगों में भय देखा जा रहा है। शनिवार की रात करीब 09 बजे तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर में बड़ी इमामबाड़ा की दीवार पर बम फेंक कर असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया। इलाके के सैयद जीजाह हुसैन और अन्य लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची तातारपुर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी ने तेज आवाज का पटाखा फोड़ा है। मौके पर सिटी एएसपी पूरन कुमार झा, तातारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु दल बल के साथ पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। हम आपको बता दें कि 08 जनवरी को तातारपुर के लहेरीटोला आइसक्रीम गली में शक्तिशाली बम धमाके में रिक्शा चालक सहित कई लोग जख्मी हो गए थे। आसपास के घरों को भी नुकशान पहुंचा था। -29 दिसंबर को लोदीपुर के तहबलपुर में गोलीबारी और बमबाजी की घटना में कई लोग घायल हुए थे। 27 दिसंबर को बबरगंज ओपी के अलीगंज फखरुद्दीन लेन में बदमाशों ने एक घर पर बमबाजी की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी थी। इसके अलावा हबीबपुर इलाके में बमबाजी की घटना में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। वहीं दो माह पूर्व ही मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ जवान के क्वार्टर पर बदमाशों ने भयभीत करने के लिए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था। हाल के दिनों में विश्वविद्यालय ओपी अंतर्गत असानंदपुर में भी एक घर में बम ब्लास्ट हुआ था।