रिपोर्ट – बीरेंद्र कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर बीते रविवार को कोतवाली से भागलपुर थाना मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मारुति स्विफ्ट कार से पुलिस टीम को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। इस दौरान 750ml का 48 एवं 375ml के 120 बोतल समेत कुल 81 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं चालक के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान मुंदीचक तिलकामांझी निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र रवि कुमार एवं मिरजानहाट निवासी रामरतन सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब को गोड्डा से भागलपुर लाया जा रहा था, जिसमें दो तस्कर की गिरफ्तारी हुई है।