
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी-सुड़िहारी ग्रामीण पथ बलुआ गांव के समीप किये गए अवैध खनन से हुई गड्ढे में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान चक मुरली टोला निवासी भवेशानंद ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई।घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि बलुआ गांव के समीप रोड किनारे खेत से काफी मात्रा में बालू निकालने के कारण खेतों में बड़े बड़े गड्ढे बन गए, जो पोखर में तब्दील हो गया, और सोमवार की दोपहर कुछ लोग उसी पोखर में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक कुछ बच्चे शोर मचाते हुए पोखर से बलुआ गांव की और दौड़े और पोखर में स्नान करने गए एक युवक की डूबने की सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर पोखर के समीप पहुंचे और पोखर से युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी। इधर सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी अमरपुर थाने को दी गई। जिसके बाद अमरपुर थाने के अवर निरीक्षक रामविचार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। जब्कि घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कृष्णा पढ़ने में तेज एवं अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। साथ ही कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से मृतक के माता पिता रांची में रहकर मजदूरी करते थे। और कृष्णा भी उनके पास रहकर एम ए की पढ़ाई कर रहा था। लेकिन चार दिन पूर्व ही मृतक अपने गांव आया था।