रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अवैध बालू खनन पर भागलपुर पुलिस काफी एक्शन में है। बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 12 ट्रैक्टर और 2 हाइवा को भी जब्त किया है।

जिला पुलिस कप्तान बाबू राम के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने वज्रा टीम एवं माइनिंग ऑफिसर के सहयोग से रात करीब दो बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर, लोदीपुर थाना क्षेत्र के वाईपास और सबौर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर सघन अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने 13 लोगों को अवैध बालू खनन के आरोप में गिरफ्तार भी किया। वहीं पुलिसिया कार्रवाई से जगदीशपुर, सजौर, कजरैली, लोदीपुर, हबीबपुर और सबौर में बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा गया है। इधर एसएसपी बाबू राम ने बताया कि अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टर और गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि टीम में शामिल कर्मियों को रिवार्ड दिया जाएगा। गौरतलब हो कि सजौर और जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन खुलेआम होता है।