अररिया के शिक्षक ने वैक्सीन लेने के बाद अपंग होने की जताई आशंका ,डॉक्टर ने कहा यह शोध का विषय

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): अररिया के सिकटी स्थित खोरा गाछ के एक शिक्षक दुरुल होदा अपना इलाज कराने शनिवार को भागलपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, पेशे से शिक्षक दुरूल होदा ने बताया कि अप्रैल माह में उन्होंने अपने विद्यालय में वैक्सीन ली थी, तब वो पूरी तरह से स्वस्थ थे, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा, और देखते ही देखते उनका स्वास्थ्य इतना बिगड़ गया वो विकलांगता की स्थिति में जा पहुंचे। एक ओर जहां Covid वैक्सीन लोगों को Corona महामारी से बचाव के लिए आवश्यक बताया जा रहा है, वहीं दुरुल होदा का यह मानना की उनका यह हाल वैक्सीन के कारण हुआ है इसमें कितनी सच्चाई है यह तो शोध का विषय है। इधर एडवांस ट्रामा एंड माइक्रो सर्जरी सेंटर के संचालक डॉ इम्त्याजुर रहमान ने इस अजीबो गरीब मामले को लेकर कहा कि देश भर में लोग Covid वैक्सीन ले रहे हैं, और इस तरह की समस्या देखने को नहीं मिली है, लेकिन यदि वैक्सीन लेने के बाद मरीज को इस तरह की समस्या हुई है तो सरकार और विशेषज्ञों को इसपर शोध कर कारण का पता लगाने की जरूरत है।