रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अतुलवीर सिंह ने देश की आज़ादी के 75 वें वर्ष को लेकर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव और दिसंबर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राधिकार के सचिव अतुलवीर सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जगह जगह विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक और रेडियो के साथ विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जबकि 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लंबित मामलों की सुनवाई कर आपसी सुलह के आधार पर वादों का निष्पादन कराया जाएगा। साथ ही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्कूल, छात्रावास, अनाथालय, जेल समेत कई जगहों पर जागरूकता के माध्यम से कानून से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। जबकि इस कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय के कर्मी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।