अमन और भाईचारे के साथ मनाएं ईद-उल-अजहा : सज्जादानशीं

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार में बकरीद और श्रावणी मेला से पहले कोविड गाइडलाइन में कोई नई छूट नहीं दी गई है। ऐसी परिस्थिति में बकरीद का त्योहार बुधवार को घरों में ही मनाने की अपील प्रशासन कर रहा है। भागलपुर में लोगों को बकरीद के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने से मना किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि वे नमाज अपने घरों में ही अदा करें। धर्म गुरुओं ने भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन की अपील पर सहयोग करने की बात कही है। वहीं भागलपुर खानकाह-ए-पीर दमड़ीया शाह मार्केट के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने भागलपुर सहित देश भर के मुसलमानों से अमन और भाईचारे के साथ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाने की अपील की है। जबकि खानकाह परिवार के सैयद शाह अली सज्जाद ने बताया कि बकरीद के सेलिब्रेशन में कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना न करें, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावना है। शाह अली सज्जाद ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। वहीं सज्जादानशीं सैयद हसन ने कहा कि कुर्बानी में अगर पड़ोसियों को आपत्ति हो तो आसपास के ऐसे इलाकों में जहां कुर्बानी हो रही हो, वहां भी जाकर कुर्बानी की रस्म अदा की जा सकती है। उन्होंने सभी धर्मों की आस्था का ध्यान रखते हुए सदभाव के साथ बकरीद मनाने की अपील की है। साथ ही कहा कि इस दिन विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।