अभी-अभी आसमान से बरसी आफत, गई एक महिला की जान

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका : बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी ग्राम मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान गिरीश मंडल की 60 वर्षीय पत्नी लालमणि देवी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे घर के कुछ दूरी पर अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं इनकी मौत को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
48 घंटे से हो रहे रुक-रुक कर बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है गांव की सड़कें कीचड़ में हो गया है वही सरकार की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है कि लोग घर से बाहर ना निकले, लेकिन मूलभूत समस्या से को पूरा करने के लिए लोगों को बाहर निकलना ही पड़ता है इसी क्रम में सब्जी तोड़ने गई 60 वर्षीय लालमणि देवी वज्रपात की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पूर्व उप मुखिया राजकुमार मंडल व सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन यादव मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को संतावना दी, व उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की बात कही है।