अब नि:शुल्क मिलेगी कम्प्यूटर कोर्स की शिक्षा, एप तैयार…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया गया और आज अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। यहां तक कि स्कूल, कॉलेज बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई न रुके इसलिए उन्हें ऑनलाइन क्लासेज दी रही हैं और यह सब तकनीक के कारण ही संभव हो पाया है। वहीं तकनीक ने इस परेशानी के दौर में भी एक-दूसरे को जोड़कर रखा है। इधर कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई महीनों से स्कूल और कोचिंग में पठन पाठन बाधित है। ऐसे में कुछ शिक्षक छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिये प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध एप बी ब्राइट स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। जहां एनआईटी भोपाल से एमसीए की पढ़ाई करने वाले शिक्षक सौरव शुक्ला कम्प्यूटर कोर्स करा रहे हैं। वहीं भागालपुर सत्यम वेब के शिक्षक राकेश कुमार केमिस्ट्री, जे. पी. उजाला फिजिक्स, अखिलेश कुमार गणित और सीएनएम केमिस्ट्री के सुधाकर मिश्रा रसायनशास्त्र पढ़ा रहें हैं। इधर बी ब्राइट एप के संचालक अंकित कुमार ने बताया कि इस एप से स्टूडेंट्स नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा भी ले सकते हैं, जिसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सहित कई कोर्स उपल्ब्ध है। उन्होंने बताया कि वैसे छात्र छात्राएं जो सुविधा के अभाव में बेहतर शिक्षा लेने से चूक गए हैं, उन सभी को बी ब्राइट एप के जरिए मुफ्त में कम्प्यूटर कोर्स कराया जा रहा है।