अफवाहों से बचें और बेहिचक लगवाएं कोरोनारोधी टीका : पार्षद

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने को लेकर जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। भागलपुर में पार्षद से लेकर धार्मिक संगठनों के प्रमुख भी सभी से टीका लगावाने की अपील कर रहें हैं। जिसका असर वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिल रहा है। वहीं मगंलवार को तिलकामांझी शिवभवन कॉलोनी में भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के सहयोग से टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. नंद कुमार इंदू, लोक अभियोजक सत्यनारायण साह, पार्षद हंसल सिंह, डॉ. अरविंद पंजियार, सीटीएस की सेक्शन ऑफिसर रेणुका सिंह और संजीव भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सेंटर पर कोवीशील्ड वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। मौके पर वार्ड नंबर 32 के पार्षद हंसल सिंह ने कहा कि शिविर में सौ से अधिक लोगों ने मंगल टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि लोग गलतफहमी में नहीं रहें कि कोरोना का खतरा टल गया है। साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण से बचना है तो बेहिचक कोरोनारोधी टीका लगवाना ही होगा। जदयू नेता हंसल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छह महीने में छह करोड़ टीके लगाए जाने के महाअभियान का समर्थन करते हुए लोगों से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगावाने की बात कही। वहीं वैक्सीन लेने के बाद लोगों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी लिया और कहा कि टीकाकरण किसी भी संक्रामक रोग को रोकने का सबसे प्रभावकारी वैज्ञानिक खोज है। इसलिए टीका लेने में देरी न करें।