अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर करवाएं : कुलपति

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण हो रहा है। सबका स्वास्थ्य और सबका विश्वास नीति के तहत भागलपुर में भी कई सामाजिक संस्था की ओर से लगातार वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में समस्या निवारण समिति की ओर से काजवलीचक स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में रविवार को कैंप लगाया गया। शिविर का उद्घाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली संस्था के अध्यक्ष अशोक जीवराजिका, महासचिव रवि प्रकाश बुधिया, डॉ. पंकज टंडन, कार्यकारी अध्यक्ष तकी अहमद जावेद, समेत कई लोगों ने फीता काट कर किया। इस दौरान दर्जनों लोगों को कोरोना का मंगल टीका लगाया गया। वहीं कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि अभी भी वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ लोगों में भ्रम है। जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनमें ये भ्रम है कि कौन सी लगवाएं। उन्होंने लोगों से कहा की आज के वक्त में जो भी वैक्सीन मिले, उसे तत्काल लगवा लेना चाहिए। कुलपति ने बताया कि अगर वैक्सीन लेने के बाद किसी को संक्रमण हो भी जाता है तो वह गंभीर नहीं होगा। अस्पताल जाने की आशंका कम होगी। फिलहाल वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। इधर वीसी प्रो. फारुक अली ने कहा कि जिस तरह पोलियो ड्रॉप, स्माल फॉक्स और अन्य बीमारियों के टीके को लेकर पहले भी भ्रम की स्थिति रही है। आज ठीक उसी तरह कोरोना टीका को लेकर भी कुछ जगहों पर अफवाह फैल गई है। उन्होंने सभी लोगों से पहली और दूसरी डोज समय पर लेने की अपील की है।