
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सूबे में छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसे गति देने की कवायद शुरू हो गई है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड नंबर 33 स्थित बालक मध्य विद्यालय बरहपुरा में वैक्सिनेशन शिविर लगाया गया। कैंप में वार्ड नंबर 33 की पार्षद शाबरा ने सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए पहला टीका लगवाया। इसके बाद पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद मेराज ने कोरोना वैक्सीन लिया। वहीं पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि के कोरोना टीका लिए जाने की खबर जैसे ही मुहल्ले में फैली, वैसे ही दर्जनों की संख्या में लोग मंगल टीका लेने के लिए जुटने लगे। मौके पर पार्षद शाबरा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी है, जिससे लोगों को बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए इस वक्त वैक्सीन ही एक मात्र हथियार है। मेराज ने कहा कि शिविर में 80 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 140 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। उन्होने बताया कि अफवाहों के कारण बहुत से लोग वैक्सीन लेने से कतरा भी रहे हैं। बता दें इस बीच एक अफवाह यह भी फैल रही है कि कोरोना टीका लेने के बाद बांझपन हो सकता है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि कोविड के टीके बांझपन का कारण नहीं बनते हैं।