
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी भागलपुर/नवगछिया (बिहार) : पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों को दबोचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताज़ा मामला बिहपुर थाना क्षेत्र में अमरपुर गांव का है, जहाँ पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियो को दो देशी लोडेड पिस्टल, 11 ज़िंदा कारतूस , 250 ग्राम गाँजा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. दरअसल नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को अपराधियों के इक्कठा होने की गुप्त सुचना मिली थी। जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी टीम का गठन किया । sp के निर्देश पर छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों तरफ से घेराबंदी कर छापामारी की , जहां तीन कुख्यात अपराधी सोनवर्षा निवासी सुभाष कुँवर के पुत्र बिट्टु कुमार , गोपालपुर डिमहा गाँव निवासी विजय यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, और नवगछिया तेतरी गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी के पुत्र सोनु कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं करीब 250 ग्राम गांजा के साथ दबोच लिया गया । नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि-इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा गिरफ्तार किये गए अपराधी दिलखुश कुमार और बिट्टू कुँवर का अपराधिक इतिहास रहा है . उसपर जिले के बिभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज है | छापामारी दाल में sdpo दिलीप कुमार, ट्रेनी डीएसपी अशोक कुमार, ट्रेनी आईपीएस बंसती दुडु समेत अन्य थाना की पुलिस शामिल थी