
रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा/इशू राज
सिल्क टीवी भागलपुर(बिहार): भागलपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लूट के घटना की योजना बना रहे तीन बदमाशों को बीती रात भागलपुर लोहिया पुल के नीचे से मोजाहिदपुर पुलिस ने दबोच लिया।

मोजाहिदपुर एएसआई अभिनन्दन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधकर्मियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसको लेकर मंगलवार को सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बबरगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

सिटी डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किये गए बदमाशों में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुर निवासी अजाउल और तबरेज के अलावा एक बदमाश गुलजार आलम मधेपुरा जिले का रहने वाला है।

सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि एएसआई अभिनन्दन यादव के बयान पर तीनों के खिलाफ मोजाहिदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस फिलहाल अपराधियों से पूछताछ कर रही है।