अपराधी-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) : कहलगांव के अंतीचक थाना अंतर्गत दयालपुर गांव में बीते दिनों एक शादी समारोह में युवक के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ भाकपा माले के नेतृत्व में दयालपुर के ग्रामीणों ने काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को अपराधी-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ प्रतिरोध सभा किया। इस दौरान काफी संख्या में किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान और महिलाओं ने सामंती विचारधारा का आरोप लगाते हुए पुलिस और अपराधी की मिलीभगत से कमजोर तबके के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। दरअसल बीते 15 जुलाई को एक शादी समारोह में महादलित वर्ग के युवक अखिलेश कुमार और राजकुमार सिंह से खाने के दौरान कुछ लोगों से विवाद हो गया और दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। वहीं मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंगो ने मारपीट के बाद जबरन उसके हांथ में देशी कट्टा थमाकर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही थाना में शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा सहयोग करने के बजाय आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया। प्रतिरोध सभा में ग्रामीणों ने सामंती जुल्म पर रोक लगाने, अखिलेश की बर्बर पिटाई करने वालों की गिरफ्तार करने, पीड़ित अखिलेश और ग्रामीणों पर किये गए झूठे मुकदमें को वापस लेने के साथ अपराधियों का साथ देनेवाले अंतीचक थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की। मौके पर भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, रणधीर यादव, पिंकी देवी, अर्जुन ठाकुर, समेत सैकड़ों किसान-मजदूर उपस्थित रहे।